कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेज के निवासी अखिलेश कुमार सिंह उर्फ साधु की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए हत्या की घटना को अंजाम देने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. उक्त मामले में पुलिस की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर हत्या में प्रयुक्त पिकअप वाहन और उसका ड्राइवर छठ्ठु गुप्ता उर्फ छोटू गुप्ता को गिरफ्तार भी कर लिया है.
बीते दिन हुई युवक की हत्या
बता दें कि कुछ दिन पहले एक युवक की हत्या कर दी गई थी. उक्त मामले में मृतक के पिता बरेज निवासी नथुनी सिंह की ओर से थाने में पुत्र के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद मोहनिया थाना कांड संख्या 268/20 दर्ज करते हुए उक्त मामले की छानबीन शुरु की गई. प्राथमिकी दर्ज होने के दो दिन बाद ग्राम कैथिया कुदरा नदी के पास से एक शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान अखिलेश कुमार सिंह उर्फ साधु के रूप में की गई.
पैसे के लेनदेन को लेकर हुई हत्या
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि अखिलेश कुमार सिंह उर्फ साधु की हत्या उसके ही दोस्त अमिताभ बच्चन भारती की ओर से की गई थी. हत्या का मुख्य कारण पैसे का लेन देन था. अमिताभ कुमार भारती ने साधु से दो लाख रुपये ब्याज पर ले रखा था. साथ ही उसका एक मकान भी किराये पर ले रखा था. जिसका लंबे समय से किराया बाकी था. जो कुल मिलाकर पांच लाख रुपये से ऊपर की रकम अमिताभ कुमार भारती को चुकानी थी. इसी मामले में अमिताभ कुमार भारती ने पैसे चुकाने से बचने के लिए साधु की हत्या कर दी. हत्या के बाद अमिताभ भारती ने अपने पिकअप वाहन से ड्राइवर छठ्ठु गुप्ता की मदद से कुदरा नदी तक शव को ले गया और कुदरा नदी में फेंक दिया. इस मामले में अमिताभ सहित चार लोगों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है. वहीं, 5वां अभियुक्त छठ्ठु गुप्ता उर्फ छोटू गुप्ता को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.