कैमूर: देश में आज पूरे धूमधाम से 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. कैमूर में भी लोगों ने पूरे उत्साह से राष्ट्रीय पर्व को मनाया. इस अवसर पर रामगढ़ में 51मीटर लंबी ध्वज यात्रा निकाली गई.
यात्रा में शामिल लोगों के जय हिंद के नारे से पूरा रामगढ़ बाजार गूंज उठा. हाथों में तिरंगा झंडा थामे युवा भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के नारे लगा रहे थे. यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे. तिरंगा यात्रा जहां-जहां से गुजरी उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
यह भी पढ़ें- मुंगेर में जय जवान, जय किसान नारों के साथ मुस्लिम महिलाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
यात्रा के आयोजकों ने कहा कि युवाओं में देश प्रेम की भावना कम न हो इसके लिए ध्वज यात्रा निकाली गई. लोगों में जागरूकता फैलाया गया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है. इस यात्रा में बूढ़े, युवा और बच्चे सभी शामिल हुए.