कैमूर: भभुआ में सरकारी वकील को हथियार दिखाकर कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई है. सिविल कोर्ट के इस अधिवक्ता ने बार एसोसिएशन के सदस्यों को इसके बारे में सूचित करने के साथ ही भभुआ थाने में शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: कैमूर: डीएम के आदेश पर खाद्य सामग्रियों की जमाखोरी को लेकर थोक दुकानों में छापा
थाने में मामला दर्ज
पूरा मामला भभुआ थाना के वार्ड नं 8 का है. सिविल कोर्ट के सरकारी अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह ने बार एशोसिएशन के सदस्यों के साथ भभुआ थाना में दिए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि रात करीब 9 बजे जब वे अपने घर बने ऑफिस का काम कर रहे थे. इसी दौरान उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया. इसमें कहा गया कि मैं अदनान बोल रहा हूं. तुम्हारी कमाई तेजी से बढ़ रही, पांच लाख रुपये तैयार रखना नहीं तो तुम्हें गोली मार दूंगा.
ये भी पढ़ें: कैमूर: एंटीजेन और ट्रू- नट से हुए जांच में 6 पॉजिटिव, लक्षण दिखने पर भी रिपोर्ट निगेटिव
घर में घुसकर मांगी रंगदारी
देर बाद उनके घर का दरवाजा खटखटाने की आवाज आई. जब वे घर से बाहर निकले तो अपराधियों ने कट्टा दिखाकर कहा कि रुपए निकालो नहीं तो गोली मार दूंगा. उनके द्वारा आवेदन में बताया है कि उनके पड़ोसी और सीनियर अधिवक्ता प्रहलाद सिंह छत से घटना को देख रहे थे हैं. उन्होंने आवाज लगायी कि क्या बात है संतोष जी. तब तक गली में और भी लोगों का आवागमन हो गया. इसे देखकर अपराधी धमकी देते हुए रुपयों का इंतेजाम करने को कहकर फरार हो गया.
'पीड़ित वकील के आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी'. : रामनन्द मंडल, भभुआ थानाध्यक्ष