कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ के वार्ड नंबर 16 में दीवार तोड़ने के दौरान अचानक छज्जा टूटकर गिरने से 5 मजदूर घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर घर तोड़ रहे थे, तभी अचानक घर का छज्जा टूटकर मजदूरों पर गिर गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी लोगों बाहर निकाल कर सदर अस्पताल भभुआ में इलाज के लिए भर्ती कराया.
अचानक मलवा गिरने से दबे 5 मजदूर
वार्ड पार्षद दिनेश गुप्ता ने बताया कि वार्ड 16 में एक मकान तोड़ने का काम चल रहा था. ठेकेदार ने मकान तोड़ने के लिए 5 मजदूरों को लगाया था. सभी मजदूर अपने काम में लगे थे कि अचानक मलवा गिरने से सभी मजदूर दब गए. फिलहाल सदर अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
5 घायलों में से 2 की हालत गंभीर
सदर अस्पताल के डॉ विनय तिवारी ने बताया कि 5 घायलों में से 2 की हालत गंभीर हैं. एक के गर्दन में गंभीर चोट आई हैं और दूसरे का पैर टूट गया हैं. दोनों का एक्स रे कराया जा रहा हैं, प्राथमिक उपचार किया जा चुका हैं. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है.