कैमूर(भभुआ): कल्याणपुर पावर सब स्टेशन (Power Sub Station Kalyanpur Kaimur) से 48 गांव को सप्लाई देने वाली तीनों फीडर की पीटी खराब हो जाने से क्षेत्र अंधकार में डूबा हुआ है. 48 गांव में बिजली नहीं रहने से सभी उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा हुआ है. घर में बिजली नहीं रहने के कारण मोबाइल, गीजर, समर्सिबल इत्यादि बंद हो जाने से लोग काफी परेशान हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में लगाए जाएंगे 30 हजार सोलर पंप, किसानों को 75% सब्सिडी देने की तैयारी
बताया जाता है कि, कल्याणपुर पावर सब स्टेशन में तीन फीडर लगाए गए हैं. जिसे विभाजित करके 48 गांव को बिजली सप्लाई दी जाती है. लेकिन 20 दिन पूर्व पहले फीडर का पीटी खराब हो गया था. उसके बाद सोमवार को सेकंड फीडर और मंगलवार को तीसरे फीडर का भी पीटी जल गया. परिणामस्वरुप इस पावर सब स्टेशन से लगभग 48 गांव में जाने वाली विद्युत सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है.
बिजली विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा सब स्टेशन को झेलना पड़ रहा है. पावर सब स्टेशन की स्थिति जर्जर हो चुकी है. ग्रामीणों की मानें तो, अधिकारी प्रत्येक महीने बिजली पेमेंट कलेक्शन कर ले जाते हैं. लेकिन वहीं विभाग की बात करें तो, जर्जर स्थिति में पड़े इस पावर सब स्टेशन की मरम्मत के लिए कतराते हैं.
ये भी पढ़ें- सरकारी इमारतों पर बिजली की खेती, हर माह हो रही लाखों रुपये की बचत
वहीं पावर सब स्टेशन परिसर में मौजूद राजद प्रखंड अध्यक्ष सोनू यादव बताते हैं कि, हम लोग किसान हैं और हम लोग अपने पॉकेट से पैसा लगाकर जले हुए बैटरी के चार्जर की मरम्मत करवा रहे हैं. यह बिजली विभाग की घोर लापरवाही है. बिजली विभाग अगर सतर्क रहता तो हालात इतने खराब नहीं होते.
वहीं बिजली विभाग के ऑपरेटर बसंत कुमार बताते हैं कि, बिजली फॉल्ट आने के कारण बैटरी का चार्जर जल गया है. इससे बिजली बाधित हो गई है. जब तक यह चार्जर नहीं बन जाता है, तब तक बिजली बाधित रहेगी. बिजली के लिए कहीं और लंबा इंतजार न करना पड़े लोग इस से आशंकित है. फिलहाल 48 गांव में अधेरा छाया हुआ है. बिजली नहीं रहने से लोगों का जनजीवन तो अस्त व्यस्त तो हो ही रहा है साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP