कैमूर: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने भगवानपुर के गल्ला व्यवसायी से दिनदहाड़े 4 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गया. विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को कट्टा के बट से मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : कैमूर : अंग्रेजी शराब बेचते दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
4 लाख रुपये छीनकर हुए फरार
घटना भगवानपुर जैदपुर मुख्य मार्ग में सोन नहर कैनाल के पास की है. गुरुवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने भगवानपुर गांव के निवासी सुरेंद्र चौरसिया के पुत्र राजू चौरसिया जिनका भगवानपुर में ही गल्ला व्यवसाई का कारोबार है. उससे 4 लाख रुपए से भरा बैग हथियार के बल पर छीनकर मौके पर से भाग निकले. विरोध करने पर व्यवसायी को कट्टा के बट्ट मारकर अपराधियों ने घायल भी कर दिया.
6 की संख्या में थे अपराधी
बताया जा रहा है कि राजू चौरसिया गुरुवार अपनी दुकान खोलने पहुंचे थे. जैसे ही दुकान खोल कर कार्य शुरू किया, तभी छह की संख्या में तीन बाइक पर सवार अपराधी मुंह बांधे दुकान में कट्टा लहराते हुए घुस गए. राजू चौरसिया कुछ समझ पाते तब तक अपराधी पैसा वाला बैग छीनकर फरार हो गये. आसपास के लोगों को जबतक पता चला तब तक लुटेरे बाइक पर बैठकर कट्टा लहराते हुए भाग निकले. आसपास के लोगों ने कट्टा के भय से लुटेरों का पीछा नहीं किया.
ये भी पढ़ें : कैमूर: भभुआ स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या पर जांच जारी
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की जानकारी लिखित आवेदन के माध्यम से राजू चौरसिया के द्वारा भगवानपुर थाने में देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है. घायल गल्ला दुकानदार का इलाज बाबू शिव गोविंद प्रसाद मेमोरियल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. जानकारी लेने पर प्रभारी थानाध्यक्ष रघुवीर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई थी लेकिन लिखित आवेदन नहीं मिला था. आवेदन मिलने के बाद पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है.