कैमूरः जिले में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से जिला मुख्यालय में शनिवार को एक सम्मेलन आयोजित की गई. जिसमें ये ऐलान किया गया कि यदि बिहार सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करेगी, तो 17 फरवरी से प्रदेश के 4 लाख से अधिक नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
'हड़ताल पर जाएंगे 4 लाख नियोजित शिक्षक'
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि सरकार हम शिक्षकों की समस्याओं का हल निकाले और अगर हल नहीं निकालती है, तो शिक्षक संघ ने भी बड़े आंदोलन की घोषणा की है.
'17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल'
संघ का कहना है कि सरकार अगर नियोजित शिक्षकों की मांग पूरा नहीं करती है, तो 17 फरवरी से बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष समान कार्य, समान वेतन की मांग हेतु, राज्य कर्मी की सुविधा हेतु, नियमित शिक्षक की वेतन मांग हेतु और साथ ही पुराने पेंशन स्कीम समेत ऐसे ज्वलंत समस्याओं के निदान हेतु अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.