कैमूर: जिले में सामूहिक दुष्कर्म के वायरल वीडियो के बाद पुलिस प्रशासन काफी सख्ती से कार्रवाई कर रही है. 4 अभियुक्तों में 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी दिलनवाज अहमद की देख रेख में पुलिसबल ने घटना के 36 घंटों के भीतर मुख्य आरोपी सहित 3 को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने इस मामले में लोगों से शांति बनाए रखकर पुलिस प्रशासन की मदद करने की अपील की.
कोर्ट से मांगा कुर्की जब्त का आदेश
एसपी ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. एसपी ने बताया कि फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. फरार अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती के लिए कोर्ट से आदेश भी मांगा गया है. यदि कोर्ट के आदेश से पहले तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो उसके घर कुर्की जब्ती की जाएगी.
पुलिस की सख्त कार्रवाई
इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 36 घंटे में 3 अपराधियों पल्लू, सोनू शाहनवाज और सिकंदर को गिरफ्तार किया है. उनमें से 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी. वहीं, तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी यूपी के बॉर्डर इलाके से की गई है. इस घटना में शामिल गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. एफएसएल की टीम इस मामले की जांच कर रही है. स्पीडी ट्रायल के तहत पुलिस दोषियों को सजा दिलाएगी.
यह भी पढ़ें- कैमूर: सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच में FSL की टीम हुई शामिल, इंटरनेट सेवा ठप