ETV Bharat / state

कैमूर: पेट्रोल कर्मी से लूटपाट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

कैमूर में पुलिस की ओर से पेट्रोल पंप कर्मी से हथियार के बल पर हुई लूट का खुलासा कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 7:25 PM IST

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी

कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप कर्मी से हथियार के बल पर मारपीट कर हुई लूट के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. पुलिस के मुताबिक यह तीनों आरोपी एक साल से फरार चल रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में अरुण कुमार सिंह के पुत्र शुभम कुमार, अवधेश तिवारी के पुत्र संजीव कुमार पिपरा कर्णपुरा थाना मोहनिया और मोती सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह दुबौली थाना सोनहन का नाम शामिल है. जिनके पास से घटना में लूटी गई एक बाइक दो मोबाइल बरामद किया गया है.

लूट के मामले में 3 गिरफ्तार
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 14 अक्टूबर 2019 को पेट्रोल पंप कर्मी शिवाजी सिंह पिता अयोध्या सिंह, मोहनिया थाना के बरेज निवासी ने मोहनिया थाना में आकर शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि इनके साथ तीन व्यक्तियों ने मारपीट करते हुए पर्स, आईडी कार्ड, 5 हजार रुपये नगद, मोबाइल और हेलमेट छीन लिया. उक्त मामले में कांड संख्या 452/19 दर्ज करते हुए मामले के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया. जिसमें थानाध्यक्ष मोहनिया और डीआईयू की ओर से वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान प्रारंभ किया गया. जिसमें यह बात सामने आई कि लूटी गई मोबाइल गुजरात में इस्तेमाल की जा रही है. यह भी पता चला कि जय कुमार सिंह पिता मोती सिंह इसे प्रयोग कर रहे हैं. इसके बाद थानाध्यक्ष मोहनिया और कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में जय कुमार सिंह को दुबौली थाना सोनहन से गिरफ्तार कर लिया गया.

खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास
आरोपी ने बताया कि उक्त लूट में सुमन कुमार और संजीव कुमार दोनों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसकी निशानदेही पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और बाइक बरामद किया गया. बता दें कि शुभम सिंह दुर्गावती थाना कांड संख्या 94/20 में आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में जेल जा चुका है. कुछ दिन पहले ही इसके पिता ने शराब पीकर मारपीट किया था. सूचना के आधार पर पुलिस पकड़ने के लिए गई तो फरार हो गया. जय कुमार के बारे में सत्यापन के दौरान पता चला है कि वह इंट्री माफिया का कार्य करता है और सभी के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप कर्मी से हथियार के बल पर मारपीट कर हुई लूट के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. पुलिस के मुताबिक यह तीनों आरोपी एक साल से फरार चल रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में अरुण कुमार सिंह के पुत्र शुभम कुमार, अवधेश तिवारी के पुत्र संजीव कुमार पिपरा कर्णपुरा थाना मोहनिया और मोती सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह दुबौली थाना सोनहन का नाम शामिल है. जिनके पास से घटना में लूटी गई एक बाइक दो मोबाइल बरामद किया गया है.

लूट के मामले में 3 गिरफ्तार
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 14 अक्टूबर 2019 को पेट्रोल पंप कर्मी शिवाजी सिंह पिता अयोध्या सिंह, मोहनिया थाना के बरेज निवासी ने मोहनिया थाना में आकर शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि इनके साथ तीन व्यक्तियों ने मारपीट करते हुए पर्स, आईडी कार्ड, 5 हजार रुपये नगद, मोबाइल और हेलमेट छीन लिया. उक्त मामले में कांड संख्या 452/19 दर्ज करते हुए मामले के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया. जिसमें थानाध्यक्ष मोहनिया और डीआईयू की ओर से वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान प्रारंभ किया गया. जिसमें यह बात सामने आई कि लूटी गई मोबाइल गुजरात में इस्तेमाल की जा रही है. यह भी पता चला कि जय कुमार सिंह पिता मोती सिंह इसे प्रयोग कर रहे हैं. इसके बाद थानाध्यक्ष मोहनिया और कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में जय कुमार सिंह को दुबौली थाना सोनहन से गिरफ्तार कर लिया गया.

खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास
आरोपी ने बताया कि उक्त लूट में सुमन कुमार और संजीव कुमार दोनों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसकी निशानदेही पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और बाइक बरामद किया गया. बता दें कि शुभम सिंह दुर्गावती थाना कांड संख्या 94/20 में आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में जेल जा चुका है. कुछ दिन पहले ही इसके पिता ने शराब पीकर मारपीट किया था. सूचना के आधार पर पुलिस पकड़ने के लिए गई तो फरार हो गया. जय कुमार के बारे में सत्यापन के दौरान पता चला है कि वह इंट्री माफिया का कार्य करता है और सभी के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.