कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के प्रखंड परिसर में आपसी विवाद में हुए हिंसक झड़प में पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने डीएवी की बस रुकवाने को लेकर 2 चचेरे भाइयों को चाकू मार कर घायल कर दिया था. उसके बाद दोनों अपराधी वहां से कट्टा लहराते हुए निकल गए. घायल भाइयों में से एक का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है, वहीं दूसरे भाई को बेहतर इलाज के लिए बनारस ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
2 लोगों के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज
घायलों की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 आवारी निवासी रमेश तिवारी के पुत्र आनंद तिवारी और श्यामसुंदर तिवारी के पुत्र हिमांशु तिवारी के रूप में हुई. घायल आनंद तिवारी ने मोहनिया थाने में 2 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें दुर्गावती थाना के मचखियां गांव के नीतीश कुमार और मोहनिया थाना के पतेलवा गांव क प्रिंस कुमार के नाम शामिल हैं. बताया जाता है कि दोनों अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद स्थानीय लोगों के सामने ही हाथ में लिए कट्टे को लहराते हुए वहां से निकले थे.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
इस मामले पर मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि घायल आनंद तिवारी के बयान पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, एक हॉकी स्टिक और 2 मोबाइल बरामद किया गया. दोनों को रविवार को भभुआ जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें- हाजीपुर सोना लूट कांड के आरोपियों की तस्वीर जारी, सूचना बताने वाले को मिलेगा उचित इनाम