कैमूर: कोरोना का संक्रमण कैमूर में तेजी से पैर पसार रहा है. शनिवार को जिले में 3 सिपाही सहित 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन हाईअलर्ट पर है. यहां अब तक कोरोना के कुल 14 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है.
चैनपुर और भभुआ सब्जी मंडी सील
जिले में कोरोना के बढ़ते मामले ने आम जनता से लेकर प्रशासन तक में हड़कंप मचा दिया है. चैनपुर और भभुआ सब्जी मंडी को सील कर दिया गया है. सड़क पर बेवजह घूमने वालों को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. साथ ही विभिन्न प्रखंडों में लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
कोरोना के कुल 14 मामले
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें एक महिला और दो पुरुष पुलिसकर्मी शामिल हैं. डीएम ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीजों के ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री देखी जा रही है. गौरतलब है कि सासाराम की कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज के संपर्क में आने से अब तक 9 लोग संक्रमित हो चुके है. जबकि अन्य सभी की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
बता दें कि भभुआ के इटाढ़ी स्तिथ गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज में बने आइसोलेशन सेंटर में 51 पुरुष और 16 महिला सहित कुल 67 पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया गया है.