कैमूर: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नुआंव प्रखंड के मापतपुर गांव में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग में करीब 100 ट्रक पराली जलकर राख हो गयी. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की मुस्तेदी के कारण फसल जलने से बच गई. जिससे किसानों ने राहत की सांस ली. हालांकि पशुओं के लिए चारा की चिंता सता रही है.
मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया. दमकल टीम के अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण बिजली की शार्ट सर्किट हुई. जिसके बाद देखते ही देखते. आग फैलने लगी लेकिन टीम की मुस्तैदी से बड़ी घटना टल गई.
ग्रामीणों का कहना है कि गेहूं की कटनी हार्वेस्टर द्वारा कर दी गई थी. जो कि कटे हुए भाग को चारा बनाने के लिए छोड़ा गया था. पर वह भी जल गया. अब चारा के लिए हमें परेशानी होगी. नुआंव प्रखंड के कृषि पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. खेत में लगे बोरिंग में नंगे तार से घटना घटी है. गेहूं के नुकसान होने से पहले दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया बस केवल पराली ही जली है.