कैमूर: जिले में पशु तस्करी का धंधा जारी है. ताजा मामला चैनपुर थाना इलाके के खरिगांवा इलाके का है जहां उत्तर प्रदेश से पशुओं को लाया जा रहा है. जिसके बाद अन्य क्षेत्रों में भेजने का कार्य किया जा रहा है. एक पिकअप वैन से 10 पशुओं को बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें : जानें क्यों गिरिराज ने राहुल गांधी को स्कूल जाने की दी सलाह
पिकअप ड्राइवर गिरफ्तार
दरअसल, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, जहां स्थानीय ग्रामीणों ने चैनपुर थाने को पिकअप वैन पर लदे पशुओं के साथ ड्राइवर को हवाले किया है. स्थानीय ग्रामीणोें का कहना है कि तस्करी के कार्य में लगे लोग पिकअप वैन से पशुओं को लगातार इस इलाके में ला रहे हैं. ग्रामीणों ने पशु तस्करी को लेकर चैनपुर पुलिस पर भी तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें : नीतीश के विधायक बोले- 'हमरा से कोई बड़का... ठोक देंगे'
बारुण मेले के लिए पशु लाने का दावा
वहीं, इस मामले पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया गया कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर खरिगांवा मोड़ के पास से एक पशु लदा पिकअप वैन को लाया गया है. पूछताछ के दौरान पिकअप वैन चैनपुर के निवासी रिजवान कुरैशी की बताई जा रही है. जिस पर चैनपुर के ही निवासी नसीम कुरैशी का पशु लदा हुआ था. जिसे नसीम कुरैशी का पुत्र जुल्फिकार आलम चला रहा था. चालक के द्वारा सिरसी से पशु खरीदने की बात बताई गई है. जो बारुण मेले में ले जाया जा रहा था. जिसे संबंधित कुछ कागजात भी दिए गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.