जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में सड़क हादसा (road accident in Jehanabad) हुआ है. बताया जा रहा है कि जिले के इस्लामपुर सड़क पर मुरगाव गांव के पास एक पिकअप वैन ने एक युवक को रौंद दिया. जिसके युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान नालंदा जिला के वारा गांव निवासी 22 वर्षीय नीतीश कुमार के रुप में हुई है. युवक के मौत की सूचना के बाद परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- सड़क पर श्राद्ध का भोजन कर रहे लोगों को कार ने रौंदा, डेढ़ दर्जन लोग जख्मी, 1 की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नालंदा के वारा गांव निवासी नीतीश कुमार अपने फूफा के घर कटौली गांव आया हुआ था. रविवार को युवक कटौली गांव से इस्लामपुर जा रहा था. लेकिन जैसे ही युवक मुरगाव गांव के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप वैन ने उसे रौंद दिया. घटना के बाद पिकअप वैन चालक वैन लेकर मौके से फरार हो गया. सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी करता था.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना हुलासगंज थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मोके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. गौरतलब है कि बिहार में रफ्तार के कहर के कारण रोजाना सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. प्रशासन के द्वारा तमाम प्रयास के बाद भी सड़क हादसे में कमीं नहीं देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में दोस्त की शादी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो अन्य लोग घायल