जहानाबादः जिले के काको बाजार स्थित पनिहार तालाब में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला. फिर आनन-फानन में नजदीकी पीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी 18 वर्षीय युवक मोहम्मद नसीम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उसकी बहन की तबीयत खरबा थी. जिसे डॉक्टर से दिखाने के लिए काको बाजार आया था. इसी क्रम में पास के पनिहार तालाब में नहाने गया था. जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उधर घटना की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. देखते ही देखते पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है.