जहानाबाद : शिक्षा विभाग चाहे लाख दावे कर ले, पर जमीनी हकीकत सामने आती है तो लोगों के पांव तले जमीन खिसक जाती है. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही मामला जहानाबाद से सामने आया है. जहां पर एक सरकारी विद्यालय में स्कूली छात्राओं से सब्जी कटवाते हुए और चावल बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ (Work From Student In Jehanabad) है. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया है.
ये भी पढ़ें - पढ़ाई के बदले यहां बच्चों से करवाई जा रही मजदूरी, VIDEO वायरल
जहानाबाद जिले के सरथुआ मध्य विद्यालय (Sarathua Middle School Jehanabad) की छोटी-छोटी बच्चियों से पढ़ाई के समय स्कूल में खाना बनाते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल की छोटी छोटी बच्चियों पढ़ने के समय में सब्जी काट रही है और खाना बना रही हैं. गौरतलब है कि विगत कुछ दिन पहले ही सुलेमानपुर विद्यालय का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के द्वारा स्कूल में बच्चों से लकड़ी काटने, ईंट और करकट काम करवाया जा रहा था, जो कि बाल श्रम कानून के अंतर्गत आता है.
सरथुआ मध्य विद्यालय का वीडियो वायरल : इस वीडियो के वायरल होने के बाद जहानाबाद डीएम रिची पाण्डेय खुद पूरे मामले की जांच के लिए स्कूल पहुंचे थे. प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश भी दिया था. अभी यह मामला थमा भी नहीं था कि एक दूसरा वीडियो सरथुआ मध्य विद्यालय का वायरल हो गया है. जिसमें बच्चों को काम करते और खाना बनाते देखा गया है.
''इस तरह का वीडियो मेरे संज्ञान में आया है. जो भी शिक्षक बच्चियों से इस तरह के काम करवा रहे हैं, वह बिल्कुल ही गलत है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी इस मामले में दोषी शिक्षक होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.''- रोशन आरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जहानाबाद