जहानाबाद: जिले के ओकरी ओपी क्षेत्र के प्रीतम बीघा गांव में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस महिला को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
पत्थर से कूचकर पति की हत्या
मृतक का नाम जलंधर प्रसाद बताया जाता है. बताया जाता है कि उसकी पत्नी झगड़ा कर 4 महीने पहले ससुराल से मायके चली गई थी. कुछ दिन पहले वह प्रीतम बीघा गांव लौटी और रहने लगी. इस दौरान अक्सर पति से झगड़ा होता था. सोमवार को भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और पत्नी ने पत्थर से कूचकर पति की हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मृतक के परिवार द्वारा इसकी सूचना ओपी प्रभारी चंदेश्वर कुमार को दी गई. चंदेश्वर कुमार ने मौके पर पहुंच कर मृतक के पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के भाई के बयान पर ओकरी ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. ओकरी ओपी के पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा गया है.
पति-पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा
इस मामले में गांववालों को कहना है कि पति-पत्नी में मारपीट होती रहती थी. पत्नी का कहना है कि मेरा पति शराबी था और शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करता था. सोमवार की रात भी वह शराब के नशे में था और मारपीट करने लगा. इस दौरान धक्का-मुक्की हुई और उसकी मौत हो गई.