जहानाबादः जिले के सदर अस्पताल में कर्मचारियों ने अस्पताल में रखे अलमारी की चोरी करते हुए दो चोरों को पकड़ लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है. मामले में चोरों की ओर से चोरी की गई छह अलमारी बरामद की गई है.
कर्मचारियों ने पकड़ा
दरअसल सदर अस्पताल में कबाड़ में रखे अलमारी को चोर ठेले पर रखकर जा रहे थे. इसी दौरान अस्पताल के कर्मचारी की नजर अलमारी ले जा रहे चोरों पर पड़ी. कर्मचारी के पूछने पर वह कुछ नहीं बता सका. इसके बाद कर्मचारियों ने उसको पकड़ कर पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़े- कैमूर: सरकारी नौकरी के नाम पर 22 लाख की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार
पूछताछ में जुटी पुलिस
मामले में सीएस विजय कुमार ने बताया कि चोरी का सिलसिला कब से जारी है. किसके कहने पर चोरी की जा रही है. इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी.