ETV Bharat / state

Jehanabad News: हाइवा की चपेट में आने से 3 बाइक सवार घायल, इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती

बिहार के जहानबाद में सड़क हादसा हुआ. शहर के निजामुद्दीनपुर इलाके में हाइवा की टक्कर से तीन बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में गिरने वाले दो पुरुष और एक महिला शामिल रहे. इन तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया गया. पढे़ं पूरी खबर....

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 2:11 PM IST

जहानाबाद में हाइवा की चपेट में तीन लोग जख्मी
जहानाबाद में हाइवा की चपेट में तीन लोग जख्मी

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में तेज रफ्तार हाइवा (Three People Injured In Jehanabad) ने तीन बाइक सवार को कुचल दिया. शहर से निकलकर एकंगरसराय की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने दो व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

ये भी पढे़ं- Gopalganj Road Accident : गोपालगंज में बेकाबू कार ने बारात में 5 महिलाओं को रौंदा, दो की मौत.. 3 की हालत गंभीर

सड़क हादसे में तीन लोग जख्मी: एकंगरसराय की ओर जाने वाली सड़क पर तीन लोग भगवानगंज थाना क्षेत्र के अनौली से निकलकर निजामुद्दीनपुर अपने किराए के मकान में लौटकर आ रहे थे. तभी विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया. तभी बाइक सवार वीरेंद्र शर्मा, अविनाश कुमार और निशी शर्मा बुरी तरह घायल हो गए. सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद से पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया.

प्रशासन के खिलाफ रोष: इस सड़क हादसे में बात निकलकर सामने आ रही है कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण यह घटना घटी है. जिसमें दो व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं घटना के बाद इलाके के लोगों ने ब्रेकर की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है. स्थानीय लोगों ने सड़क पर आकर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया है. मौके पर पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी और नगर थाने की पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की.

"पिछले कई दिनों से यहां पर हजारों हाइवा चलते हैं. कई बार प्रशासन से मांग की गई है कि सड़क पर बीच बीच में ब्रेकर बनाए. नहीं बनाने के कारण कई बार ऐसे हादसे होते हैं". - प्रहलाद भारद्वाज सामाजिक कार्यकर्ता

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में तेज रफ्तार हाइवा (Three People Injured In Jehanabad) ने तीन बाइक सवार को कुचल दिया. शहर से निकलकर एकंगरसराय की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने दो व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

ये भी पढे़ं- Gopalganj Road Accident : गोपालगंज में बेकाबू कार ने बारात में 5 महिलाओं को रौंदा, दो की मौत.. 3 की हालत गंभीर

सड़क हादसे में तीन लोग जख्मी: एकंगरसराय की ओर जाने वाली सड़क पर तीन लोग भगवानगंज थाना क्षेत्र के अनौली से निकलकर निजामुद्दीनपुर अपने किराए के मकान में लौटकर आ रहे थे. तभी विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया. तभी बाइक सवार वीरेंद्र शर्मा, अविनाश कुमार और निशी शर्मा बुरी तरह घायल हो गए. सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद से पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया.

प्रशासन के खिलाफ रोष: इस सड़क हादसे में बात निकलकर सामने आ रही है कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण यह घटना घटी है. जिसमें दो व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं घटना के बाद इलाके के लोगों ने ब्रेकर की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है. स्थानीय लोगों ने सड़क पर आकर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया है. मौके पर पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी और नगर थाने की पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की.

"पिछले कई दिनों से यहां पर हजारों हाइवा चलते हैं. कई बार प्रशासन से मांग की गई है कि सड़क पर बीच बीच में ब्रेकर बनाए. नहीं बनाने के कारण कई बार ऐसे हादसे होते हैं". - प्रहलाद भारद्वाज सामाजिक कार्यकर्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.