जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में इन दिनों चोरी (theft in Jehanabad ) की घटनाओं में वृद्धि हुई है. वहीं पुलिस के हाथ अभी तक उन चोरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ताजा मामला जिले के टेहटा बाजार सब्जी मंडी की है. यहां बीते देर रात अज्ञात चोरों ने टेहटा बाजार सब्जी मंडी में स्थित धीरेंद्र ज्वेलर्स में लगा ताला और दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में कुछ आभूषण और बर्तन चुराकर बमदमाश फरार हो गए. इस बात की सूचना दुकानदार योगेन्द्र कुमार को दुकान के अगल-बगल वाले लोगों से मिली.
ये भी पढ़ेंः Jehanabad News: जहानाबाद में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, 3 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ
कीमती आभूषण और बर्तन ले गए चोरः चोरी की सूचना मिलते ही दुकानदार अपनी दुकान पर आए तो देखा कि दुकान में रखा सारा कीमती बर्तन और कुछ आभूषण चोरों ने गायब कर दिया है. हालांकि कुछ ज्वेलर्स जो लॉकर में थे वह चोरों से नहीं टूट पाया और जल्दी जल्दी में जो भी बाहर में आभूषण और कीमती बर्तन थे, उसे चुराकर भाग गए. आसपास के कुछ लोगों ने बताया कि बीती देर रात मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पीड़ित दुकानदार योगेन्द्र कुमार ने स्थानीय थाना में सूचना दी.
पुलिस कर रही छानबीनः चोरी की सूचना के आधार पर टेहटा ओपी की पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. वही इस तरह की घटना के बाद दुकानदारों में डर का एक माहौल बना हुआ है और पुलिस प्रशासन से इस मामले में टेहटा बाजार में पुलिस गश्ती दल और तेज करने की बात की जा रही है. इसके बाद दुकानदार ने स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया है. वहीं पुलिस का आश्वासन है कि जल्द ही चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा.