ETV Bharat / state

'केके पाठक को शिक्षा विभाग से हटाएं नीतीश', बोले सुशील मोदी- 'अभद्र भाषा का प्रयोग करना और मनमाना आदेश निकालना स्वभाव' - Jehanabad NEWS

Sushil Modi On KK Pathak: सुशील मोदी ने केके पाठक के फैसलों को लेकर नीतीश कुमार पर सवाल उठाया है. साथ ही वामपंथी दलों को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि केके पाठक के फैसले से शिक्षक परेशान हैं. नीतीश कुमार को उनको शिक्षा विभाग से हटा देना चाहिए.

केके पाठक को लेकर सुशील मोदी का बड़ा बयान
केके पाठक को लेकर सुशील मोदी का बड़ा बयान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 7:02 PM IST

सुशील मोदी का हमला

जहानाबाद: भाजपा की वरिष्ठ नेता सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्कूलों में हिंदू त्योहारों में कटौती को लेकर उन्होंने केके पाठक पर जमकर हमला बोला और कहा कि केके पाठक किसी भी विभाग में 8 महीने से ज्यादा नहीं टिक पाए हैं. इसलिए ज्यादा दिन तक शिक्षा विभाग के सचिव पद पर केके पाठक नहीं रहेंगे.

नीतीश कुमार पर सुशील मोदी का हमला: सुशील मोदी ने कहा कि वामपंथी दलों के लोग चेहरा चमकाने के लिए केके पाठक की नीति का विरोध कर रहे हैं. जब कई विधायकों ने केके पाठक को हटाने की मांग की है तो नीतीश कुमार ने आज तक उनको पद से क्यों नहीं हटाया? अगर हिम्मत है तो मामले के लोग बंदर घुड़की ना दें और केके पाठक के खिलाफ ना होने पर सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा करें.

"वामपंथी दल सिर्फ चेहरा चमकाने के लिए बयान देते हैं. उनमें इतनी भी हिम्मत नहीं है कि नीतीश कुमार से मुलाकात करें. केके पाठक का एक भी आदेश कोर्ट में टिक नहीं पाया है. उनको अनेक मामलों में कोर्ट ने अर्थदंड लगाया है."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

केके पाठक को हटाने की मांग: सुशील मोदी ने आगे कहा कि जो शिक्षक गांधी मैदान में पाठक के नाम पर ताली बजा रहे थे अब वही लोग बाप-बाप कर रहे हैं, परेशान हैं. नीतीश कुमार को ऐसे अधिकारी को शिक्षा विभाग से हटा देना चाहिए. गाली गलौज करना, दंडित करना और मनमाना आदेश निकालना यही उनका स्वभाव है.

बीजेपी की संकल्प यात्रा: बता दें कि जहानाबाद में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संकल्प यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा शनिवार को हुलासगंज बाजार पहुंची. इस यात्रा में शामिल होने आए भाजपा की वरिष्ठ नेता सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें फूल माला से स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विभिन्न तरह के कल्याणकारी योजना चला रही है.

'2024 में राजद के कार्यकर्ता भी बीजेपी को देंगे वोट': इस दौरान जब मीडिया द्वारा उनसे पूछा गया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के लोग कह रहे हैं कि वे बिहार में 40 में से 40 सीट जीतेंगे तो उन्होंने कहा कि बोलने के लिए तो कोई कुछ भी बोल सकता है. वे तो ये भी कह सकते हैं कि 40 नहीं बल्कि 44 सीट जीतेंगे. लेकिन हकीकत यही है कि इंडिया पार्टी का बिहार में खाता भी नहीं खुलेगा. साथ ही उन्होंने लालू यादव कटाक्ष करते हुए कहा कि अपनी बेटी को भी नहीं जीता पाए तो औरों की तो बात छोड़िए. राजद के कार्यकर्ता भी 2024 के चुनाव में भाजपा को वोट देंगे.

ये भी पढे़ंः

केके पाठक के नये फरमान से शिक्षकों में रोष, राष्ट्रपति और CJI को संघ लिखेगा पत्र

'मीडिया बयानबाजी और नेतागिरी करेंगे शिक्षक तो उनकी खैर नहीं', केके पाठक के विभाग का नया फरमान

सुशील मोदी का हमला

जहानाबाद: भाजपा की वरिष्ठ नेता सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्कूलों में हिंदू त्योहारों में कटौती को लेकर उन्होंने केके पाठक पर जमकर हमला बोला और कहा कि केके पाठक किसी भी विभाग में 8 महीने से ज्यादा नहीं टिक पाए हैं. इसलिए ज्यादा दिन तक शिक्षा विभाग के सचिव पद पर केके पाठक नहीं रहेंगे.

नीतीश कुमार पर सुशील मोदी का हमला: सुशील मोदी ने कहा कि वामपंथी दलों के लोग चेहरा चमकाने के लिए केके पाठक की नीति का विरोध कर रहे हैं. जब कई विधायकों ने केके पाठक को हटाने की मांग की है तो नीतीश कुमार ने आज तक उनको पद से क्यों नहीं हटाया? अगर हिम्मत है तो मामले के लोग बंदर घुड़की ना दें और केके पाठक के खिलाफ ना होने पर सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा करें.

"वामपंथी दल सिर्फ चेहरा चमकाने के लिए बयान देते हैं. उनमें इतनी भी हिम्मत नहीं है कि नीतीश कुमार से मुलाकात करें. केके पाठक का एक भी आदेश कोर्ट में टिक नहीं पाया है. उनको अनेक मामलों में कोर्ट ने अर्थदंड लगाया है."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

केके पाठक को हटाने की मांग: सुशील मोदी ने आगे कहा कि जो शिक्षक गांधी मैदान में पाठक के नाम पर ताली बजा रहे थे अब वही लोग बाप-बाप कर रहे हैं, परेशान हैं. नीतीश कुमार को ऐसे अधिकारी को शिक्षा विभाग से हटा देना चाहिए. गाली गलौज करना, दंडित करना और मनमाना आदेश निकालना यही उनका स्वभाव है.

बीजेपी की संकल्प यात्रा: बता दें कि जहानाबाद में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संकल्प यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा शनिवार को हुलासगंज बाजार पहुंची. इस यात्रा में शामिल होने आए भाजपा की वरिष्ठ नेता सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें फूल माला से स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विभिन्न तरह के कल्याणकारी योजना चला रही है.

'2024 में राजद के कार्यकर्ता भी बीजेपी को देंगे वोट': इस दौरान जब मीडिया द्वारा उनसे पूछा गया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के लोग कह रहे हैं कि वे बिहार में 40 में से 40 सीट जीतेंगे तो उन्होंने कहा कि बोलने के लिए तो कोई कुछ भी बोल सकता है. वे तो ये भी कह सकते हैं कि 40 नहीं बल्कि 44 सीट जीतेंगे. लेकिन हकीकत यही है कि इंडिया पार्टी का बिहार में खाता भी नहीं खुलेगा. साथ ही उन्होंने लालू यादव कटाक्ष करते हुए कहा कि अपनी बेटी को भी नहीं जीता पाए तो औरों की तो बात छोड़िए. राजद के कार्यकर्ता भी 2024 के चुनाव में भाजपा को वोट देंगे.

ये भी पढे़ंः

केके पाठक के नये फरमान से शिक्षकों में रोष, राष्ट्रपति और CJI को संघ लिखेगा पत्र

'मीडिया बयानबाजी और नेतागिरी करेंगे शिक्षक तो उनकी खैर नहीं', केके पाठक के विभाग का नया फरमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.