पटनाः हाल ही में घोषित आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर 24 जनवरी को पटना से शुरू हुआ आंदोलन अब पूरे राज्य में फैल चुका है. गया-पटना रेलखंड पर जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम (Protest Against RRB NTPC Result in Jehanabad) कर दिया. आंदोलन के कारण रेलखंड पर कई घंटे तक यातायात बाधित रहा. छात्र आरआरबी एनटीपीसी के परीक्षा पैटर्न और रिजल्ट को गलत बताते हुए लगातार केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- छात्रों के आंदोलन को देखते हुए रेल मंत्रालय ने NTPC और लेवल-1 की परीक्षा पर लगाई रोक
वहीं छात्रों के आंदोलन के कारण गया-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है. मेमू गाड़ी पैसेंजर ट्रेन को रोककर छात्रों ने सरकार विरोधी नारे लगाए. छात्रों ने बताया कि परीक्षा का फॉर्म 2019 में भरवाया गया था. 2021 में एग्जाम लिया गया. रिजल्ट 14 जनवरी 2022 को जारी किया गया. कुल मिलाकर 3 साल में एक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया और उसमें भी काफी धांधली की गई है.
आंदोलनकारी छात्रों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार और रेलवे बोर्ड सही ढंग से परीक्षा परिणाम नहीं निकालता है. हम लोग आंदोलन जारी रखेंगे. सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो हम लोग आंदोलन जारी रखने को विवश होंगे. गौरतलब है कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का परिणाम आने के बाद से पूरे बिहार में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. जगह-जगह तोड़फोड़ और रेलवे पटरियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक छात्र रेलवे पटरी पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं और रेलवे परिचालन ठप पड़ा है.
रेल थाने की पुलिस छात्रों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन छात्र अपनी मांगें पूरी करने की मांग पर अड़े हुए हैं. छात्रों के रुख को देखते हुए आंदोलन के उग्र होने की संभावना है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
यह भी पढ़ें - तीसरी लहर में दिख रहा सेकंड वेब का असर, अन्य बीमारी की चपेट में आए डेल्टा वैरिएंट से ठीक हुए लोग
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP