जहानाबाद: जिले में कोरोना संक्रमण की शृंखला को तोड़ने के लिए प्रतिबंधों का अनुपालन करना जरूरी है. जिसके लिए आज जिला पदाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया.
ये भी पढ़ें : नालंदा: लॉकडाउन लगने के कारण बाजारों में उमड़ी भीड़
आदेशों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई
लॉकडाउन के अनुपालन संबंधित निरीक्षण जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के बहुत से इलाकों में किया गया. इसके साथ ही काको एवं मोदनगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण भी किया गया. निरीक्षण में सभी स्थानों पर स्थिति लगभग संतोषजनक पाई गई. जो लोग बेवजह घर से बाहर निकले थे उनको आदेशों के बारे में बताकर उनसे नियमानुसार जुर्माना वसूला गया. वहीं मास्क नहीं लगाने वालों पर भी जुर्माना किया गया. साथ ही समझाया गया कि आप बेवजह घर से बाहर न निकले, कोई जरूरी काम से निकलना भी हो तो निश्चित रूप से मास्क लगाएं और 2 गज की दूरी का अनुपालन करें.
कोरोना वायरस के स्ट्रेन के बारे में भी जानकारी दी
पुलिस अधीक्षक ने लोगों को ये भी बताया कि इस बार कोरोना वायरस संक्रमण का स्ट्रेन बहुत खतरनाक है. इससे बचने के लिए सभी निर्देशों का पालन करना होगा. जिले में संक्रमण शृंखला को तोड़ने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू है. लॉकडाउन के दौरान दिए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. आदेशों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.