जहानाबाद: जिले के स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय में जल संरक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में जिले के कई नौजवान शामिल हुए. वहीं कार्यशाला में रिटायर्ड आईपीएस एसके भारद्वाज ने इन युवाओं को जल संरक्षण के तरीके समझाए.
दरअसल, इस कार्यशाला का आयोजन युवाओं को जल संरक्षण के बारे में जानकारी देना और उन्हें जागरुक करना था. इस कार्यशाला में कई गैर सरकारी संस्था के सदस्य भी उपस्थित हुए और युवाओं से जल संरक्षण के बारे में विचार विमर्श किया.
इनका क्या है कहना
इस मौके पर रिटायर्ड आईपीएस ने बताया कि जल संरक्षण काफी जरूरी है, गर्मी आते ही कई गांव में पानी की समस्या उत्पन हो जाती है. ऐसे में अगर ठीक से पानी बचाना सीख लें तो जल की समस्या से लड़ा जा सकता है.
जल संरक्षण पर युवाओं के विचार
कार्यशाला में मौजूद युवाओं ने भी इस विषय में दिलचस्पी दिखाई है. साथ ही जल संरक्षण को लेकर कई सारे सवालों के साथ ही अपने विचार भी साझा की. बता दें कि यह कार्यशाला दो दिनों तक चलेगा.