जहानाबाद: एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना के प्रकोप से जूझ रही है. वहीं शहर के सदर अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं किए है. इस कारण यहां के लोगों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है. जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल में कोरोना को लेकर सिर्फ खानापूर्ति के रूप में एक कमरे को वार्ड में तब्दील किया गया है, जिससे लोगों में काफी नाराजगी है.
कोरोना से निपटने के लिए नहीं है कोई व्यवस्था
सदर अस्पताल में कोरोना को लेकर एक वार्ड तो बना दिया गया है, लेकिन इस बीमारी से पूर्व निपटने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. वहीं जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बने वार्ड का भी जायजा लिया था. उस वक्त उन्होंने दावा भी किया था कि अस्पताल में पूर्ण इंतजाम किए गए हैं.
अस्पताल में नहीं साफ-सफाई की व्यवस्था
लेकिन सदर अस्पताल की हालत को देखकर सभी दावे गलत साबित होते दिख रहे हैं. लोगों को डर है कि अगर यहां कोई संदिग्ध मरीज पाया जाता है तो उसका इलाज किस परिस्थिती में होगा. इस अस्पताल में साफ-सफाई की भी व्यवस्था नहीं है. इस कारण लोगों में काफी नाराजगी है.