जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में लूट (Robbery In Jehanabad) की घटना हुई है. नगर थाना क्षेत्र के सत्संग मोहल्ले में दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला के साथ मारपीट की. जिसके बाद लाखों रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गए. इस घटना में महिला घायल हो गई. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-पटना में टिंबर कैंपस में भीषण डकैती, लाखों नकद के साथ एल्युमीनियम वायर भी उठा ले गए हथियारबंद बदमाश
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शहर के सत्संग मोहल्ले में सोमवार को सुनील कुमार के घर में उनकी पत्नी पूजा कर रही थी. इसी दौरान दो लोग घर में घुस गये और महिला के साथ मारपीट करने लगे. बदमाशों ने हथियार के बल पर महिला से घर में रखे सामान की मांग करने लगे. उन्होंने महिला से सोने की चेन, पायल और ईयर रिंग जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये थी, लूट लिये.
बदमाशों ने लूट के बाद पिस्टल के बट से मारकर महिला को घायल कर मौके से फरार हो गए. इसके बाद घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं.
शहर में लगातार चोरी की घटनाएं घट रही हैं, लेकिन पुलिस की पकड़ से चोर बाहर हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि कई बिंदु पर जांच की जा रही है. इसके बाद ही घटना का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा. जब तक जांच नहीं हो जाती है, तब तक इसके बारे में कुछ भी कहना सही नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-नालंदा में डकैतीः जगदंबा ज्वेलरी शॉप से 5 लाख के आभूषण समेत 35 हजार नकद की चोरी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP