जहानाबादः कैदी सीनू मांझी की जेल में मौत हो जाने के बाद गुस्साए परिजनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अस्पताल मोड़ को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सीनू मांझी को जेल में आधा पेट खाना दिया जाता था और पीने के लिए पानी तक नहीं दी जाती थी.
परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृतक कैदी सीनू मांझी भेलाकर ओपी बिशनपुर गांव का रहने वाला था. परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नियमित रूप से खाना न देने के कारण उसकी मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल मोड़ को जाम कर धरना प्रदर्शन करने लगे.जाम की सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों को काफी मशकत के बाद समझा बुझाकर शांत करवाया.
मृतक के मौत की सजा परिजनों को नही दी गई
मृतक के परिजन ने बताया कि हमारे ससुर 2 महीने से एक हत्या के आरोप में अन्दर थे. हम कभी कभी उनसे मिलने जाया करते थे. तो हमें पता चला कि उन्हे टाइम से खाना और पानी नही दिया जाता था और इसी कारण से उनकी मौत हो गई है. जिसके बाद इसकी सूचना भी हमें नही दी गई. जिसके बाद हम लोगों ने अस्पताल मोड़ को जाम कर धरना प्रदर्शन कर रहे है. वही प्रशासन का कहना है कि परिजनों ने मुआवजा को लेकर सड़क जाम किया है.