जहानाबादः बिहार के पटना में राजद की इफ्तार पार्टी (RJD iftar party in Patna) में नीतीश कुमार का चिराग पासवान द्वारा पैर छूने के बाद सियासी अटकले लगाए जाने लगे हैं. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी चिराग पासवान की चुटकी ली. उन्होंने कहा कि लगता है भाजपा में उनको सम्मान नहीं मिला है. हमें लगता है कि वे महागठबंधन में आना चाहते हैं. अगर वे आते हैं तो हमलोग उनका स्वागत करेंगे. जीतन राम मांझी जहानाबाद के मखदुमपुर में एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित कर रहे थे. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के अलावा कई नेता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ेंः RCP Singh: 'परेशानियाँ बरकरार है.. जनता दरबार है ! नीतीशे कुमार है'
"इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार का पैर छूने से प्रतीत हो रहा है कि चिराग पासवान को भाजपा में सम्मान नहीं मिल रहा है. चिराग पासवान नीतीश कुमार के करीब आना चाहते हैं. अगर वे आते हैं तो महागठबंधन में उनका स्वागत किया जाएगा. हलांकि महागठबंधन में और भी दल हैं, जिनकी सहमति जरूरी है. मैं व्यक्तिगत रूप से चिराग पासवान का स्वागत करूंगा." -जीतनराम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार
भाजपा में सम्मान नहीं मिल रहाः कार्यक्रम में उन्होंने बिहार में इफ्तार पार्टी पर मचे सियासी हलचल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान शामिल हुए थे, जिसमें चिराग पासवान ने नीतीश कुमार का पैर छूकर प्रणाम किया था. इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि चिराग पासवान को भाजपा में सम्मान नहीं मिल रहा है. इसीलिए चिराग पासवान महागठबंधन में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर चिराग पासवान महागठबंधन में शामिल होंगे तो मैं उनका स्वागत करूंगा.
इंदिरा आवास में भ्रष्टाचारः जीतन राम मांझी ने अपने ही सरकार पर कटाक्ष किया. कहा की इंदिरा आवास में भ्रष्टाचार व्याप्त है. गरीबों को इंदिरा आवास नहीं मिल रहा है. दलालों एवं बिचौलियों के माध्यम से इंदिरा आवास सम्पन्न लोगों को मिल रहा है. जिस गरीब को इंदिरा आवास मिलना चाहिए उस तक योजना का लाभ नहीं पहुंच रहा है. इंदिरा आवास में 30 हजार रुपए तक कमीशन लिया जा रहा है. उन्होंने नीतीश कुमार से स्थिति की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने नीतीश सरकार से मांग की इसके लिए एक कमेटी बनायी जाए.