जहानाबादः पीएम नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर विभिन्न राज्यों के पंचायत प्रमुखों से कोरोना को लेकर बात की. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रमुखों से उनके क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे काम, लॉकडाउन की स्थिति और बाहर फंसे लोगों को लेकर जानकारी ली.
लॉकडाउन को लेकर जानकारी
इस दौरान उन्होंने जहानाबाद जिले के धरनिया पंचायत के मुखिया अजय यादव से भी बाहर फंसे लोगों और लॉकडाउन को लेकर जानकारी ली. पीएम को जानकारी देते हुए मुखिया ने बताया कि क्षेत्र में गाइडलाइन्स के अनुसार लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है.
बनाया गया 30 बेड का क्वारेंटाइन सेंटर
अजय यादव ने बताया कि पंचायत में 30 बेड का क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इलाके में ब्लिचिंग पाउडर का लगातार छिड़काव और लोगों के बीच साबुन और हैंडवॉश का वितरण किया जा रहा है. साथ ही साफ सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सहयोग कर रही है.
'फंसे लोगों से करें बात'
बाहर फंसे लोगों को लेकर धरनिया पंचायत के मुखिया ने बताया कि लोगों को 14 दिन क्वारेंटाइन में रहने की सूचना दे दी गई है. जिससे लोग लॉकडाउन के बाद वापस आना चाहते हैं. इस पर पीएम ने कहा कि बाहर फंसे लोगों से बात करें, जिससे वो घबराएंगे नहीं.