जहानाबाद: हैदराबाद दुष्कर्म कांड का गुस्सा अब सड़कों पर उतरने लगा है. वहीं, रांची में भी छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बाद पूरा देश न्याय की मांग कर रहा है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिले में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.
कैंडल मार्च को स्टेशन रोड से काकू मोड़ पर समाप्त किया गया. जहां काफी संख्या में माले के कार्यकर्ताओं ने हाथों में कैंडल लेकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए नारेबाजी की.
'मूकदर्शक बनी सरकार'
माले नेता श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि देश में प्रतिदिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं घट रही हैं. लेकिन, सरकार मूकदर्शक बनी है. जिसके कारण आरोपियों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है. माले नेता श्रीनीवास शर्मा ने कहा कि जो भी इस घटना में दोषी हैं, उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि इससे पहले देश में कई घटनाएं घट चुकी है. लेकिन, सरकार ने किसी तरह का कानून पारित नहीं किया.
ये भी पढ़ें:- 'नीतीश कुमार छोड़ देंगे BJP का साथ, विधानसभा चुनाव से पहले ही टूट जाएगा NDA'
'सख्त कानून का हो निर्माण'
माले नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं देश में घट चुकी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इस संबंध में सख्त से सख्त कानून लाना चाहिए, जिसमें आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान हो.