जहानाबाद: कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया परेशान है. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार के साथ कालाकार भी लोगों से अपील कर रहे हैं. वहीं, जिले के मगही और भोजपुरी गीतों के गायक ओम प्रकाश अकेला ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने के लिए एक गीत गाया है. जो काफी लोकप्रिय हो रहा है.
बता दें कि जिले के नामचीन मगही और भोजपुरी के गायक ओम प्रकाश निराला कोरोना के प्रति लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं. इस गीत के जरिए लोगों से वो कह रहे हैं कि कैसे हम कोरोना महामारी से अपने आप को बचा कर सकते हैं. साथ ही सरकार की ओर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. इसके अलावे गायक अपने गीत के माध्यम से कोरोना योद्धाओं का भी हौसला बढ़ा रहे हैं.
लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील
अपने गीत को लेकर ओम प्रकाश अकेला ने बताया कि सारा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है. इसीलिए हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो सब घरों में ही रहे. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इस महामारी के समय में भी जान पर खेलकर सहायता करने वाली पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की हौसला बढ़ाएं ताकि वो हमारी मदद कर सके.