जहानाबाद: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही स्थानीय लोगों के लिए मौत का सबक बन रहा है. बारिश के दौरान खुले तार की वजह से पोल में बिजली प्रवाहित होने लगी, जिसकी चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई.
घटना घोसी थाना क्षेत्र के गुना बीघा गांव की है. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल शख्स को पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
करंट लगने से शख्स की मौत
मृतक का नाम गुड्डू कुमार बताया जाता है जहां रविवार को घर से बजार जा रहा था उसी दौरान रास्ते में ही बिजली के ट्रांसफार्मर में खुले तार की वजह से पोल में बिजली प्रवाहित होने लगी. उसी खुले हुए बिजली की तार के चपेट में शख्स आ गया. स्थानीय की मदद से घोसी पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना घोसी थाने को दी गई जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से मृतक के परिवार जनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है परिवार में लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.
सरकार की योजना गांव गांव में बिजली पहुंचाना तो सफल नजर आ रही है लेकिन बिजली विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के तहत सही ढंग से कार्य नहीं करने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर ऐसी घटना घट रही है. बिजली विभाग की यह लापरवाही लोगों को काल का सबक बन रहा है. इस घटना से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है.