जहानाबादः जिले के घोसी प्रखंड संसाधन केंद्र में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें घोसी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षकों को एचआरएमएस के बारे में बताया. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को जल्द से जल्द एचआरएमएस (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) का फॉर्म भरकर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया.
शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का निर्धारण
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि विभाग के निर्देश के आलोक में पुराने शिक्षकों का नए सिरे से वेतन निर्धारण किया जा रहा है. इसे लेकर सभी शिक्षक नए वेतन निर्धारण का काम करवा लें. उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का निर्धारण नहीं हुआ है वे जल्द से जल्द इसे पूरा करवा लें.
नहीं मिल पाएगा वेतन
नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका कंप्यूटर पर अपलोड की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब तक यह काम पूरा नहीं होगा तब तक शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाएगा.
कोरोना को लेकर स्कूलों को गाइडलाइन
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी शिक्षक को समय पर विद्यालय खोलने एवं साफ-सफाई का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिस विद्यालय के खिलाफ शिकायत आएगी उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नरेंद्र कुमार सिंह ने सभी को कोरोना को लेकर सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा.