ETV Bharat / state

जहानाबाद: थाने के आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:14 AM IST

जहानाबाद नगर थाने के आधा दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. थाने को पूरी तरह से सैनिटाइज कर सील कर दिया गया है. लेकिन अब थाने में पदस्थापित रहे पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस जवान भी सकते में आ गए हैं. उन्हें डर सता रहा है कि कहीं वो भी कोरोना संक्रमित न हो जाएं.

Jenahabad
Jenahabad

जहानाबाद: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसी स्थिति में जिले वासियों में भय और दहशत का माहौल कायम हो गया है. ताजा मामला जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र का है, जहां आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नगर थाने को पूर्णतः सील कर दिया गया है.

पदाधिकारियों के पॉजिटिव होने से सकते में जवान
यह पता किया जा रहा है कि इन पॉजिटिव हुए पुलिस अधिकारियों का चेन किन-किन लोगों से था. नगर थाना के सील किए जाने के बाद थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस जवानों के बीच खलबली का मच गई है. इतना ही नहीं थाना में जाकर अपनी पीड़ा सुनाने वाले आम लोग भी दहशत के कारण थाना जाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं.

कुछ बोलने से कतरा रहे पुलिस अधिकारी
जैसे ही आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वैसे ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस मामले पर अब कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ बोलने से कतराते नजर आ रहे हैं. इधर नगर परिषद जहानाबाद ने थाने को सील किए जाने के बाद पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है.

जहानाबाद: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसी स्थिति में जिले वासियों में भय और दहशत का माहौल कायम हो गया है. ताजा मामला जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र का है, जहां आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नगर थाने को पूर्णतः सील कर दिया गया है.

पदाधिकारियों के पॉजिटिव होने से सकते में जवान
यह पता किया जा रहा है कि इन पॉजिटिव हुए पुलिस अधिकारियों का चेन किन-किन लोगों से था. नगर थाना के सील किए जाने के बाद थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस जवानों के बीच खलबली का मच गई है. इतना ही नहीं थाना में जाकर अपनी पीड़ा सुनाने वाले आम लोग भी दहशत के कारण थाना जाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं.

कुछ बोलने से कतरा रहे पुलिस अधिकारी
जैसे ही आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वैसे ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस मामले पर अब कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ बोलने से कतराते नजर आ रहे हैं. इधर नगर परिषद जहानाबाद ने थाने को सील किए जाने के बाद पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.