जहानाबाद: शहर के स्वामी सहजानंद संग्रहालय में मंगलवार को अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में भाग ले रहे जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के नेताओं ने कोरोना महामारी के बीच आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रखने पर जोर दिया. स्थानीय विधायक सुदय यादव ने कहा कि प्रकृतिक प्रकोप से आम लोगों का हाल बेहाल है. एक तरफ कोरोना महामारी तो दूसरी तरफ बाढ़, सुखाड़ और ओलावृष्टि ने आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है.
सुदय यादव ने कहा कि किसान और मजदूरों का बुरा हाल है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रशासन उन्हें राशन मुहैया कराने के लिए त्वरित कदम उठाए. उन्होंने मध्यमवर्गीय किसान मजदूरों की परेशानी को दृष्टिगत कर राशन व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया. साथ ही कहा कि बाहर में कमा रहे मजदूरों की कंपनियां बंद हो गई है. वे घर लौट रहे हैं और उनके घर में कुछ भी नहीं है. क्वारंटीन मे रखने के बाद उनकी राशन की व्यवस्था प्रशासन को करनी चाहिए.
राजनीतिक दलों ने रखी बात
बैठक में मौजूद रहे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी राशन के लिए फॉर्म लेने और सूचीबद्ध करने की जिम्मेवारी जीविका दीदी पर सौपने पर सवाल उठाया. नेताओं ने कहा कि जीविका के लोग अपने संगठन से जुड़े सदस्यों का नाम सूचीबद्ध कर रहे हैं. उनकी फॉर्म जमा ले रहे हैं और अन्य जरूरतमंद लोगों की ओर उनका कोई ध्यान नहीं है. उन्हें छोड़ दिया जा रहा है। नेताओं ने कहा कि राशन की सूची बनाए जाने में जीवका के सदस्य गांव पंचायत के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सलाह लें. तभी सही हो पाएगा. वहीं, फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश कुमार ने आवंटन और वितरण के सामंजन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि रोजाना नए-नए कार्ड बांटे जा रहे हैं. लेकिन उसके अनुरूप आवंटन नहीं मिल रहा है.
SDO ने दिलाया भरोसा
प्रदेश महामंत्री मिथिलेश कुमार ने आगे कहा कि जिससे डीलरों को वितरण में परेशानी आ रही है. कार्ड वितरण हो रहे हैं तो उसके अनुसार आवंटन भी डीलरों को सुनिश्चित कराया जाए. वहीं, संघ के नेताओं ने राशन की बोरी में दो केजी तक शौटेज जाने की बात कही और समुचित मात्रा में राशन मुहैया कराने पर जोर दिया. बता दें कि बैठक में मौजूद एसडीओ निवेदिता कुमारी ने सभी बिन्दुओं पर कारवाई का भरोसा दिया. बैठक में एमओ मनोज कुमार भी मौजूद थे.