जहानाबाद: एक तरफ लोग कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से परेशान हैं. वहीं, दूसरी ओर चोरों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. इस लॉकडाउन में चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. बीती रात जिले के पारस बिगहा थाना के मिश्र बिगहा गांव में एक घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
चोरों ने लाखों की संपत्ति चुराई
चोरों ने परस बिगहा थाना के मिश्र बिगहा गांव में एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. रात के समय में खिड़की के रास्ते घर में घुस कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोर घर में रखी करीब 150 लाख की ज्वेलरी, 2 लाख रुपये कैश, कपड़ा और एलईडी टीवी चुरा कर चलते बने.
बता दें कि घर का मालिक पिंटू यादव बाहर नौकरी करते हैं. यहां पर उनकी पत्नी और बच्चे रहते हैं. चोरी के समय पिंटू यादव की पत्नी और बच्चे छत पर सो रहे थे. चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर में रखे सामान चुरा लिए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पारस बिगहा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. हालांकि, ऑन रिकॉर्ड पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. लेकिन, फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.