जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में सड़क हादसा (Road Accident In Jehanabad) हुआ है. अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति समेत कई भेड़ों को रौंद दिया. केंदुई गांव के पास अज्ञात वाहन ने भेड़ों को ले जा रहे एक व्यक्ति को भी कुचल दिया (Vehicle Crushed Wolves Including Man In Jehanabad). स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामला जहानाबाद अरवल एनएच 110 का है.
ये भी पढ़ें: मातम में बदली पिकनिक की खुशियां, भीम बांध से लौट रहे शख्स की ऑटो पलटने से मौत
व्यक्ति समेत कई भेड़ों को कुचल दिया: दरअसल यह हादसा जिले के एनएच 110 (Accident On NH 110 at Jehanabad) पर हुआ है. जहां भेड़ को लेकर जा रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने कुचल दिया. जिसके बाद वाहन चालक वहां से भागने के लिए तेजी से वाहन को भगाने लगा जिसमें कई भेड़ियों की मौत हो गई है. मृतक युवक की पहचान अरवल जिले के परियारी गांव निवासी रामकृपाल भगत के रुप में हुई है. इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण सड़क पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल हुए इंसान को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस ने छानबीन शुरु की: इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
' हाइवा ने हमारे पिताजी के साथ साथ कुल 40 भेड़ों को कुचल दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान पिताजी की मौत हो गई. इतना ज्यादा नुकसान को कौन भरेगा'- चितरंजन कुमार, मृतक का पुत्र
ये भी पढ़ें... बांका: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक घायल