जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में बकरी के विवाद को लेकर (Murder in goat grazing dispute in Jehanabad) एक व्यक्ति को कुदाल से मारकर हत्या कर दी गई. कुछ दिन पहले गांव के ही एक व्यक्ति से बकरी के खेत में फसल चरने के कारण विवाद हुआ था. उसी विवाद को लेकर सोमवार को दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगा. तभी एक पक्ष के लोग हाथ में कुदाल लिए हुए था जिसने पिंटू चौधरी पर वार कर दिया. मारपीट के दौरान वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पतालमें भर्ती करा गया.जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें : जहानाबाद का सनकी मिट्ठू: पत्नी ने मायके जाने की जिद तो कैंची से गले पर किया वार
इलाज के दौरान अस्पताल में व्यक्ति की मौत हो गई: जहानाबाद जिले के भेलावर ओपी क्षेत्र क्षेत्र के दक्षिणी लोदीपुर गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई. जब गांव के ही कुछ लोगों ने पिंटू चौधरी को कुदाल से मारकर हत्या कर दी. कुछ दिन पहले गांव के ही एक व्यक्ति से बकरी की खेत में फसल चरने के कारण विवाद हुआ था. उसी विवाद को लेकर सोमवार को दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगा. तभी एक पक्ष के लोग हाथ में कुदाल लिए हुए था जिसने पिंटू चौधरी पर वार कर दिया. जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद परिजन ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रोते बिलखते परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी : मौत की खबर पर परिवार में कोहराम मच गया. परिवारजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. इस घटना की की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर दो व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक पांडे ने बताया कि मामूली की बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. इसी में एक व्यक्ति ने कुदाल चला दिया जिससे पिंटू चौधरी की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : जहानाबाद: 1 साइबर अपपराधी गिरफ्तार, UP और जहानाबाद पुलिस ने एक साथ मारी रेड
"घटना को अंजाम देने वाले दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में शामिल अन्य लोगों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है. घटना में कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस अपने स्तर से इसे पता लगाने में जुट गई है." - अशोक कुमार पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी