जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) जिले के गया पटना रेलखंड पर कनौदी गुमटी के समीप 4 पीजी पैसेंजर ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेल पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने परिवार के सदस्यों को हादसे की जानकारी दी. मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार टेनी बीघा गांव का निवासी के रुप में की गई है.
इसे भी पढ़ें : Jehanabad Crime News: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल
जानकारी के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन से पटना जा रहा था जैसे ही कनौदी गुमटी के समीप ट्रेन पहुंची. इस दौरान व्यक्ति ट्रेन से गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद इसके परिवार जन दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है. घटना के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस गांव में युवक की मौत के बाद मातम छा गया है.
बता दें कि कोरोना कारण गया- पटना रेलखंड पर कई पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे ने अभी भी बंद रखा है. कम ट्रेनें चलने के कारण यात्री की संख्या अधिक हो रही है. इसके कारण ट्रेन से गिरने के कारण लोगों की मौत हो रही है. दैनिक यात्रियों की कई बार रेल प्रशासन से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है. दरअसल जहानाबाद से बहुत से लोग पटना काम करने के लिए जाते हैं. अगर समय रहते रेलवे विभाग इस पर ध्यान नहीं दिया तो इस तरह के हादसे की संभावना बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: जहानाबाद में चंद सेकेंड में धराशायी हुआ मकान, देखें वीडियो