जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में प्यार की अजब-गजब कहानी देखने को मिली है. घर से भागकर आए प्रेमी जोड़े ने जहानाबाद रेलवे स्टेशन स्थित बराह भगवान के मंदिर में शादी रचा (lovers get married in Temple) ली लेकिन शादी से पहले स्टेशन परिसर पर अच्छा खासा ड्रामा चला. दरअसल प्रेमी जोड़े के परिजनों को भी इसकी सूचना मिल गई और वे स्टेशन पहुंच गए लेकिन स्थानीय लोगों ने पंडित को बुलाकर दोनों की शादी करा दी.
यह भी पढ़ें: बालिग होने का प्रमाण लेकर थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, पुलिसवालों ने करा दी शादी
शादी समारोह में पहली मुलाकात: जानकारी के मुताबिक कडौना गांव निवासी उषा कुमारी और रामगढ़ मोहल्ले के निवासी रंजन कुमार की पहली मुलाकात दो साल पहले एक शादी समारोह में हुआ था. दोनों को एकदूसरे को देखते ही दिल दे बैठे. दो साल तक परिवार के नजरों से बचते हुए मिलते रहे. लेकिन एक दिन परिवार को पता चला तो दोनों ओर से मिलने पर रोक लग गई. घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. लाख समझाने बुझाने के बाद भी जब परिजन नहींं माने तो दोनों प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर शादी करने की योजना बना ली.
प्रेमी जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी: बुधवार को दोनों प्रेमी जोड़े घर से भागकर सीधे जहानाबाद स्टेशन (Jehanabad Railway Station) परिसर पहुंचे और तय योजना के मुताबिक परिसर में बने बराह भगवान के मंदिर में शादी की तैयारी करने लगे. इसी बीच वहां दोनों के परिजन भी पहुंच गए. परिजन इस शादी का खिलाफ खड़े थे तो दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने प्रेमी जोड़े का साथ दिया. मंदिर में पंडित बुलाया और दोनों की रीति रिवाज से शादी कराई गई. इस दौरान शादी का गवाह बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष व्यास मुनि सहित कई लोग बने.
वहीं प्रेमी जोड़े ने शादी के बाद कहा कि हमलोग इस रिश्ते से बहुत खुश हैं. हमारे परिजन दान दहेज के चक्कर में शादी से इंकार कर रहे थे सारे बंधन को तोड़ते हुए हम दोनों ने शादी रचा ली है. आगे अपना जीवन खुशी-खुशी बिताएंगे.
यह भी पढ़ें: नवादा में शिक्षक ने रचाई दूसरी शादी, थाने पहुंची पहली पत्नी, लगायी न्याय की गुहार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP