जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद (Loot In Jehanabad) में फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ लूट की घटना हुई है. जहानाबाद-बिहार शरीफ सड़क पर धमापुर के समीप दो बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बाइक समेत एक लाख 16 हजार रुपये लूटकर (Looted From Employee of Finance Company) फरार हो गये. इस घटना के बाद पीड़ित फाइनेंस कर्मी ने घोसी थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-अररिया बैंक लूट: छह दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, IG पहुंचे अपडेट लेने
फाइनेंस कर्मी से लूट: फाइनेंस कंपनी के कर्मी अनुराग कुमार ने बताया कि वह गांव-गांव में एक संस्था चलाते हैं. जिसमें कंपनी के तरफ से लोगों को पैसा दिया जाता है और उसी का कलेक्शन किया जाता है. इसी को लेकर बुधवार की शाम वह डमौआ गांव से पैसा कलेक्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वह धमापुर चौराहा के समीप पहुंचे तो दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हथियार के बल पर बाइक और पैसा के साथ मोबाइल लूट लिए. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को मारकर सड़क पर गिरा दिया और मौके से फरार हो गये.
बाइक और पैसा लेकर फरार हुए अपराधी: लूट की इस घटना के बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने घोषी थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. घटना के बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी काफी दहशत में हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस घटना में कौन-कौन लोग शामिल हैं और घटना के अंजाम किस लोगों ने दिया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP