जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में महिला से 5 लाख लूट (5 lakh loot From Woman In Jehanabad) की घटना प्रकाश में आयी है. वारदात नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कारगिल चौक के पास की बतायी जा रही है. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पाई बीघा गांव निवासी तेतरी देवी जहानाबाद स्टेट बैंक मेन ब्रांच (Jehanabad State Bank Main Branch) से रुपया निकालकर अपने घर जा रही थी. इसी दौरान कारगिल चौक के पास अपराधी पैसा लूट कर फरार हो गये. मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.
पढ़ें-जहानाबाद में घर में घुसकर दिनदहाड़े डकैती, महिला के साथ मारपीट कर लूटे लाखों के जेवरात
"लूट की वारदात की जांच शुरू कर दी गई है. स्टेट बैंक मेन ब्रांच के अंदर और बाहर के अलावा वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मामले में एक व्यक्ति को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है."-अशोक कुमार पांडे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
मौके पर पहुंचे एसडीपीओः वारदात की जानकारी मिलते ही जहानाबाद एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे और नगर थाने की पुलिस बैंक और वारदात स्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की. पीड़िता तेतरी देवी ने बताया कि मैं अपने देवर सच्चिदानंद यादव के साथ जहानाबाद स्टेट बैंक मेन ब्रांच से 5 लाख रुपए निकालकर ऑटो से घर वापस जा रही थी. इसी बीच कारगिल चौक के समीप पटना-गया खंड पर रेलवे गुमटी के पास अज्ञात लोगों ने पैसों से भरा थैला लूट लिया और मौके से फरार हो गया.
पढ़ें-जहानाबादः स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट करते 1 अपराधी गिरफ्तार, 3 फरार