जहानाबादः पुलिस का खौफ अपराधियों से दूर होता जा रहा है और ये लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस बार इनकी जद में कोई आम आदमी नहीं बल्कि खुद जेडीयू के संगठन प्रभारी गगन भूषण प्रसाद हैं. जिनसे बदमाशों ने 13 लाख 38 हजार 870 रुपये लूट लिए. जिसे वह बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने जा रहे थे.
बाइक पर सवार थे 4 अपराधी
जानकारी के मुताबिक घटना जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र ब्लॉक के पास की है. जहां जेडीयू के चुनाव प्रभारी गगन भूषण प्रसाद से लूट की घटना को अंजाम दिया गया. गगन भूषण13 लाख रुपये लेकर जमा करने जा रहे थे. उसी दौरान पहले से घात लगाए 4 अपराधियों ने बंदूक के बल पर उनसे रुपये छीनकर फरार हो गए.
अपराधियों ने चलाईं तीन राउंड गोलियां
इस बीच बदमाशों ने बैंक के बाहर लगभग 3 राउंड गोलियां भी चलाईं, जिसमें गगन भूषण प्रसाद बाल-बाल बच गए. गगन भूषण प्रसाद गैस एजेंसी के मालिक भी हैं. साथ ही वह गया जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी भी हैं. घटना के बाद उन्होंने बताया कि जैसे ही वह अपनी गाड़ी से बाहर निकले अपराधी उनसे रुपये छीनने लगे. इस दौरान झड़प भी हुई, उसके बाद अपराधियों ने तीन राउंड गोलियां भी चला दीं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव: वजीरपुर में BJP प्रत्याशी के लिए नीतीश मागेंगे वोट, नित्यानंद भी रहेंगे मौजूद
लुटेरों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
वहीं, एसपी मनीष घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने बताया कि अपराधियों के जरिए 13 लाख 38 हजार 870 रुपये लूटे गए हैं. इस घटना के बाद जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है. हर रास्ते में चेकिंग भी की जा रही है, जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.