जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के शांति नगर मोहल्ले (Shanti Nagar Mohalla) में थोड़ी सी बारिश (Little Rain) से लोगों के घरों में पानी घुस गया (Water Entered Houses) मोहल्ले में विकास (Development In Mohalla) के दावे खोखला साबित हो रहे हैं. नगर निगम (Municipal Corporation) के सारे दावे सिर्फ दिखावा हैं. बरसात आने से पहले ही नगर परिषद (City Council) के कार्यपालक पदाधिकारी (Executive Officer) द्वारा शहर में जलजमाव (Water Logging In City) नहीं होने का दावा किया जा रहा था. जलजमाव की दावे की बात तो छोड़िए, लोगों के घरों में पानी घुसा हुआ है.
ये भी पढ़ें- 'तीन गोली मारा है, पापा बचेंगे तो होगी पढ़ाई नहीं तो...' इतना कहते ही फूट पड़ी बेटियां
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर आराम फरमा रहे हैं. शहर को सुंदर बनाने के लिए करोड़ों रुपया खर्च किया गया लेकिन थोड़ी सा बारिश से शहर के मोहल्ले में लोगों का जीना मुहाल हो गया. विकास के दावा करने वाले जनप्रतिनिधि एवं सरकारी पदाधिकारी के मिलीभगत से लगता है कि नगर परिषद की पैसे की लूट हुई है.
जब जिले की शहर की यह हालत है तो ग्रामीण क्षेत्रों की विकास की बात करना तो बेकार ही है. कई ग्रामीणों ने कहा कि नगर परिषद को हम लोग टैक्स देते हैं एवं वार्ड के चुनाव में जनप्रतिनिधि को अपने विकास के लिए चुनते हैं. जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी दोनों मिलकर मोहल्ले की विकास की बात छोड़ अपने विकास में लग जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Jehanabad Crime: 'पति ही नहीं रहे तो मुझे जीने का कोई हक नहीं' कह पत्नी ने पोखर में लगा दी छलांग
इसलिए लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यों की जांच कराने की मांग की है. नगर परिषद के किए गए कार्यों का सही ढंग से जांच किया गया तो बहुत बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है. थोड़ी सी बरसात में लोगों को घरों में पानी जमा हुआ है. कई लोगों ने बताया कि इस मोहल्ले के लोग अपने घर छोड़कर कहीं दूसरे जगह चले गए हैं.
ये भी पढ़ें- क्या RJD के साथ गठबंधन कर बिहार में सरकार बनाने की तैयारी में है JDU? नीतीश के सांसद ने दिया ये जवाब
घरों में पानी घुसने और गलियां डूबी रहने के वजह से बीमारी फैलने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है. पहले से ही आम जनता कोरोना की तीसरी लहर से डर के साये में जी रहा है. ऐसे में ऊपर से इस मोहल्ले में जल जमाव होने से लोगों को जीना मुहाल हो गया है. लोगों ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि इस मोहल्ले को जलजमाव से अतिशीघ्र मुक्त कराया जाए.
ये भी पढ़ें- Jehanabad Crime: कस्टडी में मौत पर रणक्षेत्र बना थाना, 4 पुलिसकर्मी जख्मी, हवाई फायरिंग से दहशत
ये भी पढ़ें- VIDEO: उत्पाद विभाग के ऑफिस में ही चल रही थी शराब पार्टी, वीडियो वायरल