जहानाबाद: बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor Prohibition Law in Bihar) है. इसके बावजूद राज्य के कई जिलों में अवैध शराब की बड़ी खेप मिल रही है. ताजा मामला जहानाबाद का है. जहां पुलिस ने बीजेपी का झंडा लगे लग्जरी कार और रांची से पटना जाने वाले यात्री बस से अंग्रेजी शराब जब्त की है. जहानाबाद पुलिस ने शराब के साथ कुल छह तस्करों को भी पकड़ा है. मामला नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट स्टेशन गुमटी के पास का है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में 52 लाख की विदेशी शराब जब्त, 2 माफिया गिरफ्तार
बीजेपी का झंडा लगे लग्जरी कार से शराब बरामद : जहानाबाद नगर थाना पुलिस (Jehanabad Police Recoverd Liquor) को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर बड़ी कार्रवाई करते बीजेपी का झंडा लगी लग्जरी कार से शराब मिली है. इसके साथ ही रांची-पटना यात्री बस से कोर्ट स्टेशन गुमटी के पास से अलग-अलग ब्रांड की करीब 472 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार हुए लोगों के पास से करीब 77 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं. इस मामले में बस चालक, खलासी और लग्जरी कार टाटा नेक्सॉन से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किये गए सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
बस के छत पर छिपाकर लाया जा रहा था शराब : इस मामले पर बात करते हुए पुलिस ने बताया कि बस की छत पर सभी सामानों के बीच में अंग्रेजी शराब छुपाकर शराब तस्कर ला रहे थे. जिसके बाद पूरे बस की तलाशी ली गई तो उस तलाशी के दौरान बस के छत पर सामानों के बीच में छिपाकर लाये जा रहे अंग्रेजी शराब के कई कार्टून पुलिस ने बरामद किए हैं.
बिहार के लिए शराब तस्करी वाया झारखंड : वहीं बीजेपी झंडे वाले लग्जरी कार से भी काफी मात्रा में शराब पुलिस को हाथ लगी हैं. पुलिस को शक है कि इन लग्जरी कार वाले लोगों का ही शराब की यह बड़ी खेप बस से लाई जा रही थी. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस को शक है कि दुर्गा पूजा को देखते हुए शराब तस्कर इस बड़ी खेप को झारखंड से लेकर आ रहे थे लेकिन पुलिस ने समय रहते तस्करों के कारनामे पर पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: स्पेयर पार्ट्स लदे कंटेनर से 50 लाख का विदेशी शराब जब्त