जहानाबाद: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जारी है. हर बूथ पर मतदाताओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मतदाताओं ने कहा कि वह केवल विकास के मुद्दे पर मतदान करेंगे और एक मजबूत सांसद को चुनेंगे.
जहानाबाद के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 244 सभी सुविधाओं से लैस है. यहां पहुंची एक महिला मतदाता का कहना है कि इस बार आदर्श पोलिंग बूथ का कॉन्सेप्ट बेहद अच्छा है. वोटिंग के दौरान यहां किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने एक बेहतर सरकार चुनने के लिए वोट किया है. वहीं एक युवती का कहना है कि वोटिंग का मकसद ही विकास है.
इनके बीच है मुकाबला
जहानाबाद से एनडीए ने जेडीयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को मैदान में उतारा है. तो वहीं आरजेडी ने अपने पुराने चेहरे पर ही भरोसा जताया है. सुरेंद्र यादव यहां से पहले भी सांसद रह चुके हैं. वहीं अरुण कुमार ने चुनावी मैदान में आकर यहां की लड़ाई त्रिकोणीय बना दी है. कुल मिलाकर इसबार चुनावी मैदान में कुल 13 प्रत्याशी हैं.