जहानाबाद: कोरोना वायरस संक्रमण लगातार अपना पांव पसारता जा रहा है. ऐसे में दूसरे राज्यों से जिले में प्रवेश कर रहे प्रवासी मजदूरों की वजह से संक्रमण बढ़ने की संभावना काफी बढ़ गई है. कई मजदूर लगातार जिले में सड़क मार्ग से पैदल ही पहुंच रहे हैं. इनकी स्क्रीनिंग और जांच भी नहीं हो पा रही है.
दरअसल, प्रवासी मजदूर जो दूसरे राज्यों में काम कर रहे थे, लॉकडाउन की वजह से उनका काम बंद हो गया. ऐसे में राज्य वापसी के अलावा उनके पास विकल्प नहीं बचा है. प्रतिदिन मजदूरों का टोली को बॉर्डर पर प्रवेश कर जिले में आते देखा जा रहा है. मजदूरों का कहना है कि वे बाहर काम करते थे, काम बंद होने की वजह से खाने-पीने की परेशानियां हो रही थी. पैसे नहीं थे. इस वजह से वे सभी अपने गांव पैदल ही चल दिए हैं.
प्रशासनिक इंतजाम में चूक
बता दें कि जिले के सभी बॉर्डर सील हैं. सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट और डॉक्टर की भी तैनाती की गई है. ऐसे में बाहरी लोग कैसे जिले में प्रवेश कर जा रहे हैं, ये जिला प्रशासन ही जानता है. प्रवासियों के आने से संक्रमण बढ़ा है. इसके बावजूद जिले की सुरक्षा में चूक होना सरकार और प्रशासन के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है.
जहानाबाद में कोरोना का हाल
जिले में अब तक कुल 21 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसमें 4 ठीक हो गए हैं और अपने घर जा चुके हैं. वहीं, 500 से ज्यादा लोगों के सैंपल जांच के लिए गए हुए हैं ऐसे में अगर इनमें से अगर संख्या बढ़ जाती है तो जिले के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.