जहानाबादः लोग शहर में इसलिए रहना पसंद करते हैं ताकि सारी सुख-सुविधाएं मिल सके, लेकिन यकीन कीजिए अगर आप इस गांव के होते तो कभी शहर नहीं जाते. इस गांव में मनोरंजन से लेकर तमाम सुविधाएं हैं, जो शहर के लोगों को मिलती है. हम बात कर रहे हैं जहानाबाद सदर प्रखंड की मंदिल पंचायत की. इस गांव का वातावरण इंतना सुंदर है कि यहां हर कोई रहना पसंद करेगा.
यह भी पढ़ेंः Pinddan 2023 : नए लुक में कुछ ऐसा होगा गयाजी का हाईटेक धर्मशाला, देश विदेश के पर्यटकों को मिलेगी ये खास सुविधा
जहानाबाद का स्मार्ट विलेजः जहानाबाद की मंदिल पंचायत के लोगों को सारी सरकारी सुविधाएं मिल रही है. गांव में खुला जिम, पार्क, नौका विहार के लिए पोखर, फ्री वाईफाई, चकाचक सड़क, लाइट, पानी, बिजली, अस्पताल सहित तमाम सुविधाएं हैं, जो एक बड़े शहर में होती है. गांव के लोग बड़े से बड़े काम गांव में ही कर लेते हैं. इसके लिए शहर जाने की जरूत नहीं पड़ती है. इसलिए इसे स्मार्ट विलेज करने में कोई दोराय नहीं है.
![जहानाबाद के मंदिल पंचायत में ओपन जिम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-10-2023/19773262_jehanabaddd.jpg)
"मुखिया जी 7 साल में पंचायत का लुक चेंज कर दिए. पंचायत में नौका विहार, ओपन जिम और पार्क है. किसानों के लिए काफी काम हुआ है. सिंचाई की सुविधा दी गई. गांव में फ्री वाईफाई है, जिससे ऑनलाइन काम कराने में सुविधा होती है." -धनंजय कुमार, ग्रामीण
रात भी दिन जैसा दिखताः स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में सोलर लाइट लगने से रात भी दिन जैसा दिखता है. गांव में एक टावर लगाया गया है, जिसके माध्यम से वाईफाई की सुविधा दी गई है. आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात संबंधी काम के लिए शहर जाने की जरूरत नहीं होती है. सारा काम पंचायत कार्यालय में ही हो जाता है. इसके लिए एक कार्यपालक सहायक की नियुक्ति की गई है, जो इन सब काम को देखते हैं.
![जहानाबाद के मंदिल पंचायत में नौका विहार के लिए तालाब](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-10-2023/19773262_jehanabadddd.jpg)
"जातीय व आवासीय आय प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन आदि के लिए अप्लाई की सुविधा है. कोई गड़बड़ी होने पर यहीं ठीक भी किया जाता है. सरकारी छुट्टी छोर प्रतिदिन पंचायत भवन खोला जाता है. गांव के लोग यहां काम कराने के लिए आते हैं." -कमलेश प्रसाद, कार्यपालक सहायक
पीएम से मुखिया दो बार हो चुके हैं सम्मानितः बता दें कि इस गांव का सीएम नीतीश कुमार संवाद यात्रा के तहत निरीक्षण कर चुके हैं. उन्होंने गांव में मिलने वाली सुविधाओं की काफी सराहना की थी. यहां के ग्रामीण कहते हैं कि पिछले 60 वर्षों मे जितना विकास नहीं हुआ, जितना विकास 7 साल में हो गया. यहां के मुखिया बबलू कुमार खुद काम का मॉनिटरिंग करते हैं. 2018 से लेकर 23 तक दो बार प्रधानमंत्री के द्वारा मुखिया को सम्मानित किया जा चुका है.
![जहानाबाद के मंदिल पंचायत में काम करते कार्यपालक सहायक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-10-2023/19773262_jehanabaddddd.jpg)
"मंदिल पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित किया जा रहा है. गांव में शहर जैसी सुविधा दी जा रही है. पंचायत के सभी गांव में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है. पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है. सभी गांव में नल जल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है." -बबलू कुमार, मुखिया, मंदिल पंचायत