जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में मानव तस्करी (Human Trafficking In Jehanabad) का पुलिस ने खुलासा किया है. जिले के टेहटा ओपी क्षेत्र से कुछ महीने पहले एक नाबालिग लड़की गायब हो गई थी. जिसे पुलिस ने हरियाणा से बरामद कर लिया है. लड़की 1 लाख 60 हजार रुपए में हरियाणा में बेच दी गई थी. इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीन लड़कियों का रेस्क्यू भी किया है, जिसे जहानाबाद लाया गया.
ये भी पढ़ें-बंगाल की 3 नाबालिग लड़कियां नरकटियागंज से बरामद, ऑर्केस्ट्रा में करवाया जा रहा था डांस
मानव तस्करी का उद्भेदन: घटना की जानकारी देते हुए एसपी दीपक रंजन ने बताया कि 7 फरवरी 2022 को टेहटा ओपी क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की अपने पिता के द्वारा डांट-फटकार किये जाने के बाद घर से निकल गयी थी और वापस नहीं आई. जिसके बाद लड़की की मां ने थाने में आवेदन दिया था. जिसके आधा पर मखदुमपुर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. इसी क्रम में पीड़िता ने 16 मई को अपने बहनोई को फोन कर खुद को हरियाणा में होने की बात बतायी.
हरियाणा से लड़की अपहृत बरामद: सूचना मिलने के बाद लड़की की बरामदगी और अभियुक्त की गिरफतारी को लेकर एक पुलिस टीम का गठन कर हरियाणा भेजा गया. जहां राजौन्द जिले के किठाना थाना क्षेत्र से पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया. इसके साथ ही उसके तथाकथित पति अमन उर्फ विजय को पुलिस ने गिरफतार कर लिया. गिरफतार अमन उर्फ विजय ने बताया कि लड़की को इनके द्वारा एक लाख साठ हजार रुपये में खरीदा गया है.
गिरोह का सरगना गिरफ्तार: पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि बिहार के अजय यादव गिरोह के द्वारा उत्तर प्रदेश के राजकुमार, हरियाणा के सुखवीर सिंह और बबलू सिंह गिरोह के साथ मिलकर लड़की को पटना जंक्शन से एक महिला के माध्यम से अपहरण किया गया था और अमन उर्फ विजय के हाथों बेच दिया गया था. पुलिस ने इस कांड के मुख्य सरगना अजय यादव को दो अन्य लड़की के साथ पटना के सिपारा से गिरफतार किया है.
एक डॉक्टर को भी पुलिस ने दबोचा: पुलिस ने अजय यादव के सहयोगी डॉक्टर राकेश कुमार उर्फ पुतिया को नालंदा के हिलसा से गिरफतार किया है. यह अपहृत लड़कियों को पानी में नशीली दवा देकर बाहर भेजने और गर्भवती हो जाने पर एबॉर्शन आदि करवाने का काम करता था. पुलिस ने लड़कियों को बहला-फुसलाकर पटना जंक्शन से हरियाणा ले जाने वाली महिला, जो कि जसीडीह, झारखंड की रहने वाली है. उसके पति अनिल कुमार को भी गिरफ्तार किया है.
आठ आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने इन सब की गिरफ्तारी के अलावा उक्त महिला की निशानदेही पर मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) से इनके सहयोगी राजकुमार, पप्पू और ज्ञान सिंह को मैनपुरी (कोतवाली) में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अन्तर्राज्जीय मानव व्यापार करने वाले गैंग का सफल उद्भेदन करते हुये तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया है. इस गिरोह में शमिल अन्य अभियुक्तों का पता लगाकर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने इस मामले का उद्भेदन करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषना की है.
ये भी पढ़ें-बिहार से गुजरात ले जाए जा रहे 24 बच्चे ट्रेन से बरामद
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP