ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: जहानाबाद में DM-SP ने ब्रजगृहों का किया निरीक्षण, व्यवस्था बेहतर करने के दिए निर्देश - ब्रजगृह का निरीक्षण

जहानाबाद के डीएम और एसपी ने दोनों ब्रजगृह का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला पदाधिकारी हिमांशु कुमार राय (DM Himanshu Kumar Rai) ने निर्देश दिया है कि दोनों ब्रजगृह में प्रखंडवार भवनों को बांस से बेरिकेडिंग कर अलग-अलग कर दिया जाए, ताकि संबंधित प्रखंड के दंडाधिकारी एवं कर्मी को कार्य करने में सहुलियत हो सके.

जहानाबाद
जहानाबाद
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 8:31 PM IST

जहानाबाद: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से जारी है. मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह जिला पदाधिकारी हिमांशु कुमार राय (DM Himanshu Kumar Rai) और पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन (SP Deepak Ranjan) ने ब्रजगृह का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान

डीएम और एसपी ने पंचायत आम निर्वाचन के सफल संचालन के लिए जिले में बनाए गए दोनों ब्रजगृहों का निरीक्षण किया. साथ ही मतदान और मतगणना के लिए स्थलों का चयन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

जिला पदाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने बताया कि पंचायत चुनाव के सफल संचालन के लिए जिले में दो स्थानों एसएस कॉलेज और मानस इंटरनेशनल स्कूल (दक्षिणी) को चिह्नित किया गया है. जिसमें एसएस कॉलेज में जहानाबाद सदर प्रखंड, काको प्रखंड, मखदुमपुर प्रखंड और रतनी फरीदपुर प्रखंड के लिए ब्रजगृह बनाया गया है.

वहीं, मानस इंटरनेशनल स्कूल, दक्षिणी में घोषी प्रखंड, हुलासगंज प्रखंड और मोनदगंज प्रखंड के लिए ब्रजगृह बनाया गया है. जहां से मतदान दिवस के पूर्व कर्मियों को ईवीएम( EVM) और निर्वाचन संबंधित आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी.

निरीक्षण में जिला पदाधिकारी ने कक्षों को चिह्नित करते हुए कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि दोनों ब्रजगृह में प्रखंडवार भवनों को बांस से बेरिकेडिंग कर अलग-अलग कर दिया जाए, ताकि संबंधित प्रखंड के दंडाधिकारी एवं कर्मी को कार्य करने में सहुलियत हो सके.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए तैयार है बिहार पुलिस: जितेंद्र कुमार

डीएम ने दोनों ब्रजगृहों में मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यपालक अभियंता, विद्युत को बिजली की पूरी व्यवस्था देखने का निर्देश दिया. साथ ही कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को पानी की आपूर्ति के लिए पर्याप्त टंकर और चापाकलों की मरम्मती करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावे शौचालय की व्यवस्था पर भी ध्यान देने को कहा गया है,

वहीं, पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए भी स्थल का निरीक्षण किया और ईवीएम की सुरक्षा की दृष्टि से बलों के तैनाती स्थल पर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही अपर पुलिस पदाधिकारी को पुलिस बलों का आकलन कर उनके तैनाती स्थल को चिह्नित करते हुए प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया.

जहानाबाद: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से जारी है. मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह जिला पदाधिकारी हिमांशु कुमार राय (DM Himanshu Kumar Rai) और पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन (SP Deepak Ranjan) ने ब्रजगृह का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान

डीएम और एसपी ने पंचायत आम निर्वाचन के सफल संचालन के लिए जिले में बनाए गए दोनों ब्रजगृहों का निरीक्षण किया. साथ ही मतदान और मतगणना के लिए स्थलों का चयन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

जिला पदाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने बताया कि पंचायत चुनाव के सफल संचालन के लिए जिले में दो स्थानों एसएस कॉलेज और मानस इंटरनेशनल स्कूल (दक्षिणी) को चिह्नित किया गया है. जिसमें एसएस कॉलेज में जहानाबाद सदर प्रखंड, काको प्रखंड, मखदुमपुर प्रखंड और रतनी फरीदपुर प्रखंड के लिए ब्रजगृह बनाया गया है.

वहीं, मानस इंटरनेशनल स्कूल, दक्षिणी में घोषी प्रखंड, हुलासगंज प्रखंड और मोनदगंज प्रखंड के लिए ब्रजगृह बनाया गया है. जहां से मतदान दिवस के पूर्व कर्मियों को ईवीएम( EVM) और निर्वाचन संबंधित आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी.

निरीक्षण में जिला पदाधिकारी ने कक्षों को चिह्नित करते हुए कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि दोनों ब्रजगृह में प्रखंडवार भवनों को बांस से बेरिकेडिंग कर अलग-अलग कर दिया जाए, ताकि संबंधित प्रखंड के दंडाधिकारी एवं कर्मी को कार्य करने में सहुलियत हो सके.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए तैयार है बिहार पुलिस: जितेंद्र कुमार

डीएम ने दोनों ब्रजगृहों में मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यपालक अभियंता, विद्युत को बिजली की पूरी व्यवस्था देखने का निर्देश दिया. साथ ही कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को पानी की आपूर्ति के लिए पर्याप्त टंकर और चापाकलों की मरम्मती करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावे शौचालय की व्यवस्था पर भी ध्यान देने को कहा गया है,

वहीं, पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए भी स्थल का निरीक्षण किया और ईवीएम की सुरक्षा की दृष्टि से बलों के तैनाती स्थल पर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही अपर पुलिस पदाधिकारी को पुलिस बलों का आकलन कर उनके तैनाती स्थल को चिह्नित करते हुए प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.